Breaking Newsदेशव्यापार

Budget 2025: मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा, 12 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यूनियन बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़े चौंकाने वाले ऐलान किए। ये बजट मिडिल क्लास को खुश कर देने वाला बताया जा रहा है। बजट में 12 लाख रुपये की सालाना इंकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके साथ ही किसानों को दिए गए क्रेडिट कार्ड की लोन सीमा भी बढ़ा दी गई है।

आयकर में मिडिल क्लास को बड़ी राहत
वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। 12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। बीते 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे लोग। इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है।

सस्ती होंगी कैंसर की दवाएं
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, कैंसर से जुड़ी 38 दवाओं को ड्यूटी फ्री किया जाएगा।

GYAN पर है सरकार का फोकस
केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में सरकार के फोकस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘GYAN’ पर केंद्रीत है। GYAN को लेकर उन्होंने कहा- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति।

विकसित भारत का सपना
वित्त मंत्री ने बताया कि भारत की केंद्र सरकार शून्य गरीबी, 100 फीसदी गुणवत्तापूर्ण अच्छी स्कूली शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण, किफायती और व्यापक स्वास्थ्य सेवा की सभी तक पहुंच को सुनिश्चित करना, सार्थक रोजगार के साथ 100 फीसदी अवसर, कुशल श्रम की व्यवस्था के साथ आर्थिक गतिविधियों में 70 फीसदी महिला किसान भारत को दुनिया की खाद्य टोकरी बनाने में जुटी हैं।

बजट का फोकस
विकास में तेजी लाने पर जोर, सुरक्षित समावेशी विकास, निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने पर फोकस, घरेलू खर्च में वृद्धि के साथ भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की ताकत में बढ़ोतरी करना।

पीएम ‘धनधान्य योजना’ का ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों के लिए पीएम धनधान्य योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ मिलकर इस योजना का संचालन करेगी। इसके तहत 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी।

किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट 5 लाख तक
वित्त मंत्री ने कहा कि, गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर जोर रहेगा. इसके साथ ही फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार का सीधा फोकस है। वहीं फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान दिया जा रहा है। 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है।

दालों में लाई जाएगी आत्मनिर्भरता
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाले वित्तीय वर्ष तक सरकार दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चलर रही है। इसके आने वाले 6 वर्षों के मिशन के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। आने वाले 6 साल में मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर जोर रहेगा।

इन खेती को बढ़ाने पर जोर
केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सरकार कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन लेकर चल रही है। इससे देश का कपड़ा बिजनेस मजबूत होगा। वहीं. इसके साथ ही छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।

लेदर सेक्टर के लिए खास
सीतारमण ने कहा कि देश के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता पर जोर रहेगा। इसके साथ ही बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है। 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है।

बिहार राज्य के लिए घोषणाएं
बिहार राज्य को लेकर भी वित्त मंत्री ने खास घोषणाएं की। इनमें मखाना के उत्पादन पर जोर देने की बात प्रमुख रूप से शामिल हैं। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही IIT पटना की कैपेसिटी बढ़ी है। 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा। IIT पटना का विस्तार होगा। ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी।

ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है। प्रदेश की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी। ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अलावा होंगे। मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है।

मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा
वित्त मंत्री के मुताबिक सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन सेक्टर की पैदावार के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी। मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के जरिए छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा।

स्टार्टअप्स को मिला10 हजार करोड़ रुपए का बजट
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, SC और ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी।

सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब का निर्माण
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के मकसद से आने वाले पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी। प्राइमरी क्षेत्र में स्कूल शिक्षा को बेहतर बनाने पर जोर रहेगा।

अगले हफ्ते आएगा नया आयकर बिल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा।

हर जिला अस्पताल में बनेगा कैंसर सेंटर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक देश के सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे।

खत्म होगा यूरिया संकट
वित्त मंत्री ने कहा कि, असम के नामरूप में होगी 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना। इसके साथ ही पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से खोल दिया गया है।

सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
सीतारमण ने कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के मकसद से सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से लैस किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button