मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्कराज्य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रतलाम रोड शो में नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया
रतलाम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शनिवार को रतलाम आगमन पर शहर के नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। बंजलि हेलीपैड से लेकर पोलो ग्राउंड नेहरू स्टेडियम तक रोड शो में सड़क के दोनों और मंच से नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की गई। मुख्यमंत्री द्वारा नागरिकों का अभिवादन किया गया। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान, विधायक श्री चिंतामणि मालवीय, विधायक श्री मथुरालाल डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई चंद्रवंशी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री मनोहर पोरवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा आदि उपस्थित रहे।