जयपुर। विधानसभा बजट सत्र के एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सीएम हाऊस में होगी। बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष को मजबूत तरीके से जवाब देने की रणनीति बनेगी। विपक्ष के पिछले दिनों उठाए गए मुद्दों का जवाब देने के लिए मंत्रियों से सवाल तैयार करवाए गए हैं।
बैठक में सरकार के द्वारा सात माह में किए गए काम, योजनाओं, पूर्व कांग्रेस सरकार में अटकाए गए कामों, अब तक संकल्प पत्र के पूरे किए गए वायदों, पेपरलीक में की गई कार्रवाई, अब तक की गई भर्तियों, पीकेसी ईआरसीपी लिंक परियोजना, शेखावटी में यमुना का जल लाने के हरियाणा के साथ हुए समझौते सहित अन्य मुद्दों को सरकार की उपलब्धियों के रूप में बताने, पिछली कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उठाने की रणनीति बनाई जाएगी।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विपक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही नहीं चलने के बयान दिए गए हैं क्योंकि उनके पास सदन में चर्चा के लिए कोई विषय नहीं है। वे इस संकीर्ण सोच के साथ सदन में जाएंगे तो जनता से जुड़े मुद्दे गौण हो जाएंगे। भाजपा जनता के मुद्दों पर बहस करने के लिए सदैव तैयार है।