खूंटी। आषाढ़ महीने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में भरपूर बारिश न होने पर कर्रा प्रखंड के उड़ीकेल गांव की महिलाओं ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह गांव के पीपल पेड़ पर जलार्पण किया।
इसके पूर्व गांव की महिलाएं स्नान कर भींगे वस्त्रों में ही कांसा के लोटे में पवित्र जल लेकर पीपल पेड़ के पास पहुंची और सामूहिक रूप से पीपल पर जलार्पण। पीपल में जल चढ़ाने के बाद बचे हुए जल से महिलाओं ने एक दूसरे को स्नान कराया। बाद में गांव के मुख्य पाहन ब्रजेंद्र हेमरोम का पैर धोया गया और स्नान कराया गया।
इस संबंध में भाजपा नेता और परिवहन विभाग के पूर्व संयुक्त सचिव रहे ब्रजेंद्र हेमरोम ने बताया इसे क्षेत्र में लोग इस पंरपरा को बुढ़ी करम भी कहते हैं। उन्होंने बताया कि अच्छी बारिश न होने पर पीपल पेड़ पर जलार्पण करने की परंपरा सदियों पुरानी है। हेमरोम ने बताया कि जब तक जलार्पण नहीं हो जाता, तब तक गांव के लोगों को उपवास में रहना पड़ता है।