सगी मां ने चार बच्चों को नदी में फेंका, तीन की मौत, एक तैरकर बचा
पति की मौत के बाद चचेरे देवर के साथ रहने लगी थी आरोपी महिला
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में एक मां ने अपने चार बच्चों को नदी में फेंक दिया। एक-एक कर तीनों बच्चों को डुबोकर मार डाला। बड़ा वाला बेटा बाहर निकलकर भाग गया। पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है। घटना की सूचना पर एसपी चारु निगम मौके पहुंचीं। बच्चे से पूछताछ की। वारदात फफूंद कोतवाली क्षेत्र के केशमपुर घाट की है। एसपी चारु निगम ने बताया- सूचना मिली कि सेंगर नदी के केशमपुर घाट पर दो बच्चों की डेडबॉडी मिली है। एक बच्चा पास में बैठा रो रहा है। मौके पर फफूंद और औरैया सीओ समेत कई थानों की फोर्स पहुंची। 8 साल के बच्चे सोनू ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का नाम प्रियंका है। वह बसरेहर का रहने वाला है। डेढ़ साल पहले उसके पिता अवनीश की करंट लगने से मौत हो गई थी। घटनास्थल पर पहुंची प्रियंका की ताई गीता ने बताया- प्रियंका अपने पति की मौत के बाद एक साल तक तो अपनी ससुराल में रही। उसके बाद अपने मायके चली आई। 6 महीने मायके में रही। इसके बाद करीब एक महीने से वो औरैया के मोहल्ला बनारसीदास में रहने वाले अपने चचेरे देवर आशीष के साथ रह रही थी। आशीष सैलून में काम करता है। ताई की मानें तो आशीष प्रियंका को तो साथ में रखने को राजी था। लेकिन उसके 4 बच्चों रखना नहीं चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो रहा था। इसी कारण गुस्से में आज सुबह प्रियंका 4 बच्चों सोनू, आदित्य (6), माधव (4) और डेढ़ साल के मंगल को लेकर ऑटो से निकली थी। घर से निकलते ही उसने मुझे कॉल करके कहा कि मैं बच्चों को लेकर मरने जा रही हूं। ये कहने के बाद उसने फोन काट दिया। मैं ऑटो लेकर पहले आशीष के पास पहुंची। उससे पूछा तो उसने कहा मुझे नहीं तो पता कि प्रियंका कहां है। इसके बाद मैं भी ऑटो लेकर नदी की तरफ निकल पड़ी तो वहां सोनू बैठा रो रहा था। एसपी के मुताबिक, गांव के लोगों को आते देख महिला बड़े बेटे सोनू को छोड़कर भाग गई। दोनों मृत बच्चों के मुंह से झाग आ रहा था। तलाश के बाद महिला को भी थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया गया। गोताखोरों ने लापता डेढ़ साल के मासूम का शव नदी से बरामद कर लिया।
कुछ नहीं बोल रही महिला
पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है, लेकिन वो अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मौके पर बच्चों के नाना समेत परिवार के कई लोग पहुंच गए हैं। परिवार के लोगों से भी पूछताछ जा रही है। तीनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।